Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में 69,000 टीचरों की बंपर भर्ती, 5 दिसंबर से करें आवेदन

शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश कर रहे नौजवानों के लिए एक सुनहारा मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने का फैसला लिया है. योगी सरकार ने 69,000 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.  

बेसिक शिक्षा विभाग के खाली पदों को भरने के लिए यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बेसिक शिक्षा परिषद ने इस साल टीचरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं. पिछले साल शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि इस बार ओएमआर शीट पर वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्नों को हल किया जाएगा.
5 दिसंबर से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने 69 हजार सहायक शिक्षकों के पदों के लिए 5 दिसंबर से आवेदन मांगे हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही जमा होंगे और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
6 जनवरी को एग्जाम
ऑनलाइन आवेदन आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अगले साल 5 जनवरी को परीक्षा आयोजित करेगा और इस परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी को घोषित किया जाएगा.
योग्यता
सहायक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए. खास बात ये है कि इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) पास की हुई हो.
योग्य उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में वैकल्पिक आधार पर प्रश्नों का हल करना होगा. सहायक शिक्षक के पद के लिए आवेदक को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क में 200 रुपये की छूट दी गई है, इसलिए इस वर्ग के उम्मीदवार को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

- आवदेन 5 दिसंबर से ऑनलाइन किए जाएगा.
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथी 20 दिसंबर है.
- 23 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों के नाम घोषित किए जाएंगे.
- 6 जनवरी, 2019 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- 8 जनवरी, 2019 को परीक्षा की आंसर शीट वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
- अगर आवेदक को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह 11 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.
- परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी, 2019 को घोषित किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts