*31277 कॉउंसलिंग,विद्यालय आवंटन के पश्चात स्कूल जोइनिंग तक की पूरी प्रोसेस*
31277 के विद्यालय आवंटन के पश्चात आप को जो लेटर मिलेगा उसको लेकर आप जो ब्लॉक मिलेगा उसके ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (brc) उस पर जाएंगे ।
Brc पर आप अपना जॉइनिंग लेटर, विद्यालय आवंटन लेटर और जो आपने काउंसलिंग में सेट लगाया था वह दो सेट लगाकर,
Beo (खंड शिक्षा अधिकारी) को एक प्रार्थना पत्र लिखेगे।
जिसमे प्राथना पत्र में आप अपने आवंटन लेटर पर पत्रांक संख्या का जिक्र करते हुए जो विद्यालय आवंटन हुआ है उसमें जॉइनिंग के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखें।
दोनों सेट brc पर beo जमा कर लेगे तथा आपका जो प्रार्थना पत्र है उसमें निर्देश लिखकर जो विद्यालय आवंटन हुआ है उसके प्रिंसिपल को जोइनिंग कराने के लिए निर्देशित करेगा ।
अब आप अपने आवंटित विद्यालय पर जा कर joining लेगे।
आप दो कार्यभार आख्या एप्लीकेशन लिखकर ले जायगे।
एक सेट कॉउंसलिंग बाला ,नियुक्ति पत्र आवंटन पत्र ओर एक कार्यभार आख्या भरकर पत्र व्यवहार रजिस्टर में जोइनिंग कर ले।
ध्यान रहे जोइंनिग के समय पूर्वाह्न AM लिखे।
दूसरी कार्यभार आख्या पर मोहर सिग्नेचर कराकर ले लें जिसे आप खंड शिक्षा अधिकारी के पास ले जाकर देगे ओर बताएंगे कि इतने समय पर हमने इस विद्यालय में joining ले ली है।
इसके पश्चात आपको मानव संपदा पोर्टल की आईडी मिलेगी ।
कुछ समय पश्चात मानव संपदा पोर्टल पर आपको अपने क्वालिफिकेशन के सारे डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने पड़ेंगे।
आपकी एक सर्विस बुक बन जाएगी जिसे आप ही बाजार से एक अच्छी सर्विस बुक जो ₹200 तक की लेंगे और उसको लेकर उसमें अपना नाम पता क्वालिफिकेशन हाईस्कूल ,इंटर ,बीए, बीएससी, बीटीसी, सुपर टेट तक के सारा क्वालीफिकेशन डीटेल्स भर लेंगे।
आपके दोनों हाथों की दसों उंगलियों के निशान उसमें लगेगे।
प्रथम नियुक्ति तिथि ओर समय उसपर चढ़ाकर Beo से सर्विस बुक पर सिग्नेचर करवायेगे।
अब आप अपनी सर्विस बुक,नियुक्ति पत्र कार्यभार ग्रहण आख्या तथा एक सर्विस एकाउंट पासवुक (जो sbi या pnb में हो अच्छा रहेगा) उसको लेकर बीएसए ऑफिस में जमा करें ।
Note- अगर आपके आधार और पैन में आपका नाम पिता का नाम है डेट ऑफ बर्थ में कोई दिक्कत है तो आप अभी उनको सही करवा ले।
0 Comments