TGT-PGT के 15 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती महीने के अंत तक, नई शिक्षक भर्ती में टीजीटी कला की अर्हता में बदलाव नहीं: विज्ञापन जल्द होगा जारी

 प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए नई शिक्षक भर्ती की घोषणा जल्द होने वाली है। चयन बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

टीजीटी एवं प्रवक्ता के लगभग 15 हजार पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। चयन बोर्ड को भेजे गए अधियाचन में खाली 15 हजार पदों का डीआईओएस एवं जेडी के माध्यम से सत्यापन भी पूरा कराया जा चुका है।


बीएड बेरोजगारों को 2016 के बाद से शिक्षक भर्ती के लिए पदों का इंतजार है। चार वर्ष बाद शुरू हो रही टीजीटी, प्रवक्ता भर्ती को विवाद से बचाने के लिए चयन बोर्ड ने टीजीटी कला सहित दूसरे अन्य विषयों की अर्हता में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जीआईसी के लिए एलटी ग्रेड कला की भर्ती में अलग अर्हता और चयन बोर्ड की टीजीटी कला की अलग अर्हता होने को लेकर सवाल खड़ा किया था। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि यूपी बोर्ड की ओर से संचालित दोनों विद्यालयों में शिक्षकों के चयन की अलग-अलग aa कैसे है। इन दिनों चयन बोर्ड में चयन बोर्ड में चल रहे टीजीटी कला में विवाद को देखते हुए शिक्षक भर्ती के दाबेदारों को उम्मीद थी कि मानक में बदलाव किया जाएगा। अब आयोग की ओर से किसी प्रकार के बदलाब से मना करने के बाद भर्ती पुराने पैटर्न से होगी।