*#शून्य_जनपद_सुप्रीम_कोर्ट_अपडेट*
शून्य जनपद का के केस का शुभारभ में दिनेश द्विवेदी जी ने कमान संभाली।
शून्य जनपद के पक्ष को रखने के लिए उन्होने बताया कि 2012 बैच 2013 बैच बीटीसी में किस तरह से डिफरेंस है। एक में डोमिसाइल के आधार पर वेकैंसी निकली तो दूसरे में सिर्फ ट्रेनिंग को base बनाया गया।
मतलब सिर्फ इतना ट्रेनिंग के आधार पर या सिर्फ डोमिसाइल के आधार पर हमको रोकना हमारे आर्टिकल को इफेक्ट करता है।
और उसी से आधारित ऑर्डर को व्याख्यान किया ।
वो सारी पॉइंट को रखा गया है जिससे हमको प्रभाव पड़ा है और उससे रिलेटेड सभी ऑर्डर भी कोर्ट में प्रस्तुत किए जिसको दिनेश सर ने पॉइंट वाइज explain किया। आज की बहस लगभग 2 घंटे चली।
अभी पूरी बात नहीं हुई हमको केवल प्रभाव कहां से हुआ ये बताने की कोशिश हो रही है अभी आगे की सुनवाई बाकी है जिसमें बहुत सी बातें
सामने आएंगी और सारे भ्रम ख़तम होंगे ।
कोई भी शून्य जनपद किसी के बातो में ना आए ना ही पोस्ट से विचलित हो शून्य जनपद अपने नियुक्ति के मार्ग पर ही अग्रसित है।
बहुत से साथियों ने सुना है उनको सब पता भी है तो धैर्य रखे सभी ।
*भर्ती की अगली सुनवाई के लिए जज सर ने 19 और 20 नवंबर को कहा है और इन्हीं दोनों दिनों में सभी पक्षों को भी सुनेंगे और कोई भी रिपीट मैटर सुना नहीं जाएगा।*
👉 *बाकी पॉइंट वाइज पूरी डिटेल फेसबुक लाइव आकर मोहित द्विवेदी समय शाम 5 बजे समझाने की कोशिश करेंगे। और जो भी सवाल होंगे आप पूछ सकते है।*
*धन्यवाद्।*
*#मोहित_एंड_टीम*
0 Comments