प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन में त्रुटि संशोधन की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक भर्ती के लिए 31277 की सूची से बाहर अभ्यर्थियों के अपने फार्म में संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन के विरोध में कम मेरिट वाले अभ्यर्थी सामने आ गए हैं।
इन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को देकर उनसे मांग की कि आवेदन में त्रुटि संशोधन का मौका न दिया जाए। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी की घोषणा के बाद कि जब तक पूरे पद भर नहीं जाते काउंसलिंग जारी रहेगी के निर्णय के बाद कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है। उनका कहना है कि आवेदन में गड़बड़ी करने वालों की मांग मान ली गई तो उनके चयन की संभावना खत्म हो जाएगी। इन अभ्यर्थियों ने आवेदन गलती करने वालों को मौका देने की दशा में न्यायालय जाने की चेतावनी दी है।
0 Comments