पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा में 5,393 अभ्यर्थी सफल

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शनिवार देर शाम जारी कर दिया है। इसमें 5,393 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

पीसीएस के साथ ही वन विभाग की सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ-आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा में 180 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ हुई थी और मुख्य परीक्षा अलग-अलग होगी। आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।



यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) यानी पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन लिए थे। प्रदेश भर से 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को 19 जिलों के 1,282 केंद्रों पर कराई गई थी। इसमें 3,14,699 अभ्यर्थी शामिल हुए। सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा सामान्य और विशिष्ट अर्हता के पदों को देखते हुए पांच अलग-अलग ग्रुपों में कराई गई थी।