प्रयागराज : कोर्ट की ओर से रोक हट जाने से तय समय से दो माह बाद तबादला सूची जारी हो सकती है। ज्ञात हो कि पहले 22 अक्टूबर को तबादला सूची जारी करने की तैयारी थी ।जिलों में शिक्षकों से आपत्तियां लेकर उनका निस्तारण हो चुका है ।इस बीच शासन ने पहले शिक्षकों को आवेदन करने में सहूलियत दी और फिर आवेदकों को भी कई तरह की राहत दी गई ।जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या करीब 44 हजार है, वहीं मुख्यमंत्री ने तबादले की
अनुमति 54 हजार से अधिक को दी है । बेसिक शिक्षा की आएर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने दो दिसंबर 2019 को तबादला नीति जारी किया था। 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। कुल 1,0431 ने पंजीकरण कराया, जबकि 10,838 ने अंतिम रूप से आवेदन किया था। शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों में रिक्त पदों की वाध्यता नहीं है ।साथ ही तबादले की शर्तें ऐसी हैं कि अधिक संख्या में शिक्षक इधर से उधरहोने में स्कूलों का संचालन प्रभावित होगा | प्रदेश के आठ आकांक्षी जिले सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौती, फतेहपुर, चित्रकूट व बलरामपुर में से हर जिले से उतने ही शिक्षकों का अन्यत्र तबादला होगा जितने शिक्षक संबंधित आकांक्षी जिलों में आने के तिए अनुरोध करेंगे ।
0 Comments