Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

36,590 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री आज वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

 बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में से दूसरे चरण में 36,590 चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।



परिषद में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से पहले चरण में 16 अक्तूबर को 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। शिक्षक भर्ती में कटऑफ को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सरकार के पक्ष में आया है। न्यायालय ने सरकार की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि शेष 36,590 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। लखनऊ में मुख्यमंत्री तथा अन्य जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts