69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चक्र में नियुक्त 36590 शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। हालांकि इन्हें अभी तक स्कूल आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे अध्यापकों की आईडी बनाने और उन्हें पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा।
नवनियुक्त अध्यापक पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन अवकाश के लिए आवेदन करेंगे और बीएसए इसे स्वीकृत करेंगे। स्कूल आवंटन होने के बाद इन शिक्षकों को ब्लॉक में पोर्टल से ही जिला स्तर से रिलीव किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर से ही ऑनलाइन ज्वाइनिंग व रिलीविंग पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।
0 Comments