👉महानिदेशक जी के क्लर्क से बात हुई उन्होंने कहा कि 26 तारीख तक आप सबलोग अपने अपने जिलो के स्कूल में होंगे।
👉उन्होंने महानिदेशक जी से फोन पर बात भी की।
👉मानव संपदा से शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।
👉शिक्षकों की डाटा फीडिंग चल रही है।टेक्निकल दिक्कत होने पर ऑफलाइन रिलीविंग होगी।
👉ट्रांसफर शिक्षकों का डाटा फीड होने के बाद साशन से अनुमति मिलने के बाद ही आंगे प्रक्रिया बढ़ेगी
👉अभी भी बहुत से शिक्षक,शिक्षकाये महानिदेशक जी के ऑफिस के बाहर उनका इंतजार कर रहे है।महानिदेशक जी से वार्ता होते ही और पक्की सूचना जल्द ही आपको दी जाएगी।
धन्यवाद
C/p
note:- अब देखना यह है कि इस वार्ता में कितनी सच्चाई है.
0 Comments