सीएम योगी आज देंगे 436 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र

 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए चयनित 436 प्रवकताओं और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने

बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन आदेश वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पांच जिलों से एक-एक चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि शेष को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उधर, सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार की मिशन रोजगार की श्रृंखला के तहत नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। सरकार चार साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है!