प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में जल्द ही 74 नए सरकारी कालेज खुलेंगे। इसमें 72 निर्माणाधीन हैं और दो बनकर तैयार हो चुके हैं। इन कालेजों को संबंधित विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आने वाले संघटक महाविद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिन मोनिका एस गर्ग ने ऐसे कालेजों की सूची भी जारी कर दी है
शासन की तरफ से जारी सूची के मुताबिक प्रयागराज के फूलपुर स्थित परासिनपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय और मेजा के गुनई गहरपुर में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण का कार्य चल रहा है। जबकि, कौशांबी के सिराथू में राजकीय महाविद्यालय भी निर्माणाधीन है। यह तीनों कालेज प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां प्राचार्य और शैक्षणिक तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के सृजित पदों पर संविदा के माध्यम से विवि के सक्षम अधिकारी नियुक्ति भी करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालयों में नए संकाय की स्थापना की जाएगी।