लखनऊ (डीएनएन)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक के अपने 3 वर्ष 10 माह के कार्यकाल में बिना भेदभाव के शासन की
योगी ने कहा : प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में चयन के लिए योग्यता और प्रतिभा को अवसर प्रदान किया
योजनाओं से प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में चयन के लिए योग्यता और प्रतिभा को अवसर प्रदान किया गया। आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए समाज के गरीब और वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नव चयनित 436 प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । उन्होंने नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने जनपद चित्रकूट, महराजगंज, मैनपुरी, वाराणसी , अयोध्या के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों से वर्चुअल माध्यम
से संवाद किया। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षक अपने दायित्वों का पूरी प्रतिबद्धता के साथ पालन करें। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से विद्यार्थियों को स्वावलंबन के लिए तैयार करने की अपेक्षा की और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
0 Comments