लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद ने तीन हजार से अधिक सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर प्रस्ताव प्रयागगज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेजा है। दोनों भर्ती की लिखित परीक्षा अलग- अलग होगी।
इनमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत (97 अंक) व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एबं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत (90 अंक) कटऑफ निर्धारित की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसे एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों परीक्षा के चयन की सुविधा मिलेंगी, लेकिन आवेदन शुल्क अलग-अलग जमा करने होंगे।
0 Comments