Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

primary ka master: प्रधानाध्यापक के लिए पांच साल का अनुभव, प्रबंधन के होंगे 50 सवाल

 प्रयागराज: प्रधानाध्यापक पद के लिए पांच वर्ष सहायक अध्यापक के रूप में अध्यापन अनुभव अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थियों को विद्यालय प्रबंधन का भी ज्ञान होना चाहिए। परीक्षा में प्रबंधन से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी

अवधि एक घंटे होगी, यह इम्तिहान सामान्य प्रश्नपत्र के बाद कराया जाएगा। दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे, किंतु जो अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उसे एक ही आनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी, वहीं दोनों का परीक्षा शुल्क अलग-अलग देना होगा। यह भी निर्देश है कि दोनों पद की एक ही दिन में अलग-अलग परीक्षा कराई जाए।



भर्ती संस्था से इसकी परीक्षा कराने के लिए जल्द कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई है। परीक्षा संस्था के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अब आवेदन की समय सारिणी व परीक्षा तारीख आदि तय करके शासन को भेजेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts