Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश के संविदा कोचों की तैनाती का रास्ता साफ, प्रशिक्षकों को इतना मिलेगा वेतनमान

 लखनऊ: मार्च 2020 से आर्थिक संकट का सामना कर रहे प्रदेश के विभिन्न खेलों के संविदा कोचों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। जेम पोर्टल के माध्यम से संविदा प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आउटसोर्सिग प्रक्रिया के तहत दो कंपनियों को नामित किया गया है।



इनमें एक मुंबई और दूसरी उत्तर प्रदेश की है। दोनों कंपनियों को क्रमश: 75 और 25 फीसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में पहले चरण के तरह कुल 341 संविदा कोचों की तैनाती की जाएगी। हालांकि, इन सभी को ट्रायल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। खेल विभाग के सूत्रों की मानें तो किसी भी प्रशिक्षक का वेतनमान कम नहीं होगा और इस बार चुने गए प्रशिक्षकों को अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में भी ट्रेनिंग जारी रखने का मौका मिलेगा। सभी को 31 खेलों में ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा। सबसे ज्यादा हॉकी और एथलेटिक्स (31-31) में चयन किया जाएगा। इसके अलावा फुटबॉल 26, क्रिकेट 23, कुश्ती 21, वालीबॉल 20, कबड्डी 18, बॉक्सिंग 16, भारोत्ताेलन 14, हैंडबॉल 14, जूडो 12, बास्केटबॉल 12, ताइक्वांडो 10, खो-खो सात, तैराकी सात, शूटिंग पांच, रोइंग के तीन प्रशिक्षकों को तैनाती मिलेगी। अगर वेतनमान की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं डिप्लोमाधारी को तीस हजार, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक को पच्चीस हजार, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षक को पच्चीस हजार, एनआइएस डिप्लोमाधारी को पच्चीस हजार और राज्य एवं जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक को बीस हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह बताया कि आउटसोर्सिग प्रक्रिया के लिए दो कंपनी नामित की गई है। जल्द से जल्द प्रशिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts