लखनऊ : शासन ने शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जिला तबादले 15, 16 व 17 फरवरी के बीच पूरा करने का निर्देश दिया है।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। पारस्परिक अंतर जिला तबादलों के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को तकरीबन चार हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इस आधार पर तकरीबन आठ हजार शिक्षकों का पारस्परिक अंतर जिला तबादला हो सकेगा। शासनादेश में कहा गया कि पारस्परिक अंतर जिला तबादलों की प्रक्रिया नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के जरिए संपन्न की जाए।