लखनऊ : उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग हर साल शिक्षक व कर्मचारियों की भर्ती के लिए कैलेंडर जारी करेगा। आयोग जल्द गठित कर नियुक्तियां शुरू की जाएंगी।
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में भर्तियां यह आयोग ही करेगा। समयबद्ध और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर दिया जाएगा। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग के गठन, उसके स्वरूप एवं उसको क्रियाशील किए जाने को लेकर बैठक हुई।