लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2020 के ड्राफ्ट के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में बैठक हुई।
इसमें आयोग के गठन, स्वरूप एवं उसे शीघ्र क्रियाशील किए जाने व भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।