स्कूल प्रशासन कोविड नियमों का पालन करें, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री जी

 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि स्कूल प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें और स्कूलों को मास्क, थर्मल स्कैनर, स्वच्छता व छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें।





बच्चों को बदले-बदले दिखेंगे
स्कूलः लगभग 11 महीने बाद जब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपने स्कूल पहुंचेंगे तो स्कूलों की सूरत बदली- बदली नजर आएगी। दरअसल संक्रमण काल के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प को अभियान की तरह चलाया गया है।

लगभग 80 फीसदी स्कूलों में टाइल्स, रंग-रोगन, ब्लैकबोर्ड आदि का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूलों में एक से दो कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में चलाया जाएगा । बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को चित्र युक्त कहानियों से लैस सहज पुस्तक भी उपलब्ध कराई जाएगी।