गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के चलते संक्रमण का शिकार हो रहे शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों को राहत देते हुए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा दी है। इस फैसले से जिले में कार्यरत 11 हजार शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कस्तूरबा शिक्षकों को राहत मिलेगी। शासन का आदेश गोरखपुर के बेसिक शिक्षा विभाग में पहुंच चुका है। ऐसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सोमवार को
फेसबुक व ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने की सुविधा दी जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के स्कूलों में आने पर रोक लगाई गई है। हालांकि, शिक्षकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विद्यालय आना था।
0 Comments