जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा की नई तारीख पर संशय

 प्रयागराज : एकेडमिक के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण में फंस गई हैं। जिस तरह से तय परीक्षाओं को टालने पर मंथन शुरू हुआ है, उसे देखते हुए स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख जल्द घोषित होने के आसार नहीं हैं। माना जा रहा था कि एडेड जूनियर हाईस्कूल की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा यूपी बोर्ड का इम्तिहान शुरू होने से पहले हो सकती है लेकिन, संक्रमण बढ़े? की रफ्तार को देखते हुए इसके आसार नहीं हैं।



ज्ञात हो कि अशासकीय सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूल के 1894 पदों की शिक्षक भर्ती की परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित थी, इसी के ठीक दूसरे दिन कई जिलों में पंचायत चुनाव था ऐसे में परीक्षा स्थगित कर दी गई। उस समय यह भी कहा गया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ये इम्तिहान कराया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा रद व इंटर की स्थगित हो गई है। इसी तर्ज पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी टल सकती हैं। परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सात अप्रैल को ही जारी हुआ था। इसलिए एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती की नई तारीख जल्द आने की उम्मीद नहीं है।इसी तरह से एडेड माध्यमिक कालेजों की 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का साक्षात्कार आठ से 13 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की एडेड महाविद्यालयों की प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार भी स्थगित हो चुका है।