Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरओ/एआरओ-2016 के चयनितों के दस्तावेजों का सत्यापन 22 से

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 का अंतिम परिणाम पांच अप्रैल को घोषित किया था। भर्ती के 303 पदों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थी सशर्त सफल हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र व समस्त शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन 22 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा। मंगलवार को सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।



यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ-2016 के तहत 303 पद की भर्ती निकाली थी। परीक्षा के दौरान लखनऊ में पेपर लीक हो गया था। सीबीसीआइडी लखनऊ की जांच में उसकी पुष्टि हुई। प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करके उसे दोबारा कराने का निर्णय लिया। 20 सितंबर को 17 जिले के 823 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। 1,40353 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 अक्टूबर को घोषित हुआ, जबकि मुख्य परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में कराई गई थी। समीक्षा अधिकारी पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 23, 24 व 25 फरवरी 2021 को लिया गया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts