प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग लंबित परिणामों को जारी करने की कार्रवाई शुरू कर चुका है। सीधी भर्ती के अलावा एसीएफ/आरएफओ यानी सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 जैसी महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। पंचायत चुनाव के कारण कार्रवाई कुछ धीमी पड़ी थी, लेकिन अब उस दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि 17 अप्रैल को आयोग अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार का कार्यकाल पूरा होने तक तीन-चार परीक्षाओं का परिणाम जारी होगा।
यूपीपीएससी ने 13 अप्रैल को एसीएफ/आरएफओ-2020 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया था। आरएफओ के 12 पदों के लिए साक्षात्कार हुआ था। इसका परिणाम तैयार हो चुका है। आयोग उसे कभी भी जारी कर सकता है। वहीं, सीधी भर्ती के तहत प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज, प्रवक्ता राजकीय मेडिकल कालेज, चिकित्साधिकारी जैसे पदों के लिए सीधी भर्ती के तहत आवेदन लिया गया था। साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इन भर्तियों का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्रैल के अंत तक इन भर्तियों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
0 Comments