Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार की दी चेतावनी

 लखनऊ। चुनाव आयोग ने शिक्षामित्रों को मतदान अधिकारी द्वितीय के पद पर तैनात करने का जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिया है। किंतु कुछ जिलों में उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाई जा रही है। इस पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने नाराजगी जताई है। साथ ही संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर इसमें संशोधन की मांग की है।



संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश का जिले के अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। गोंडा, चित्रकूट आदि कुछ जिलों में शिक्षामित्र की ड्यूटी मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि

शिक्षामित्र एक शिक्षक के रूप में काम करते हैं। 20 साल से अधिक से चुनाव में मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय की ड्यूटी करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में शिक्षामित्र की ड्यूटी लगाई गई, तो वह इसका बहिष्कार करेगा। उन्होंने मांग की जिला निर्वाचन अधिकारी अपने इस आदेश में संशोधन करें। ताकि चुनाव को ठीक ढंग से सकुशल संपन्न कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates