Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठे बीईओ को नोटिस

 अलीगढ़: शासनादेश की अनदेखी कर बरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठ गए। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने आदेश का उल्लंघन करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



परिषदीय विद्यालयों में बीएसए समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक निरीक्षण करने पहुंचते हैं। शिक्षक संघ के नेताओं की ओर से बीएसए को शिकायतें मिलती रही हैं कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए उनकी कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं, जबकि शासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट मनाही है। बावजूद, अधिकारी पालन नहीं कर रहे। सोमवार को जवां ब्लाक के बरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुगल निरीक्षण करने पहुंचे। वे प्रधानाध्यापक मीरा की कुर्सी पर बैठ गए। काफी देर तक विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया। इस दौरान दूसरी कुर्सी पर बैठी रहीं प्रधानाध्यापक उनके सवालों का जवाब देती रहीं। इस मामले की बीएसए से पुनः शिकायत की गई है। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts