Madrasa Recruitment Fraud | Teacher Dismissal in Bhadohi | Alia Teacher Fake Certificates | Madarsa Education Scam
भदोही (ज्ञानपुर)।
मदरसा शिक्षा व्यवस्था में बड़ा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा सामने आया है। भदोही जिले के मदरसा अरबिया मदीन्तुल इल्म पीरखापुर में सहायक अध्यापक (आलिया) पद पर तैनात शिक्षक रजव अली को फर्जी शैक्षणिक अभिलेखों के आधार पर करीब 30 वर्षों तक नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई मदरसा बोर्ड ने कड़ी जांच और प्रमाण मिलने के बाद की। उल्लेखनीय है कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है; इससे पहले इसी मदरसे के एक अन्य शिक्षक को भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हटाया जा चुका है।
🔍 जांच में सामने आई गंभीर विसंगतियां
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में कई विरोधाभास सामने आए:
-
एक ही अवधि में शिक्षक ने अलग-अलग जिलों में अध्ययन और अध्यापन का दावा किया, जो व्यवहारिक रूप से संभव नहीं।
-
आलिया पद पर नियुक्ति से जुड़े विज्ञापन की प्रति तिथि रहित पाई गई, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठे।
-
जांच समिति ने शिक्षक को तीन बार अपना पक्ष रखने का अवसर दिया, लेकिन उसने ठोस दस्तावेज पेश नहीं किए।
इन सभी कारणों के आधार पर मदरसा परिषद ने सेवा समाप्ति का निर्णय लिया।
🏛️ पुराने ऑफलाइन सिस्टम से बढ़ी अनियमितताएं
अधिकारियों का कहना है कि पहले नियुक्तियां ऑफलाइन प्रक्रिया से होती थीं, जिसमें दस्तावेजों का पूर्ण सत्यापन नहीं हो पाता था। इसी कारण कई वर्षों तक फर्जी नियुक्तियां चली और सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहा।
⚖️ आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
मदरसा शिक्षा परिषद ने स्पष्ट किया है कि:
-
अन्य मदरसों में भी नियुक्तियों की जांच जारी रहेगी।
-
किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।