आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की
लिखित परीक्षा से रविवार को आधे परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। महज
52.03 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। उप्र लोकसेवा आयोग
यानी यूपी पीएससी में जहां इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन करने
का रिकॉर्ड बना, वहीं करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के इम्तिहान
छोड़ने का भी रिकॉर्ड बन गया है।
कानपुर
। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की चौकसी के बाद भी सॉल्वर अभ्यर्थियों की मदद में लगे
हैं। कल रात तथा आज तड़के 46 के गिरफ्त में आने के बाद भी कानपुर में एक
सॉल्वर पकड़ा गया।