Breaking Posts

Top Post Ad

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 61 फीसद परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, इटावा : संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा एलटी ग्रेड में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12004 परीक्षार्थी आने थे। परंतु केवल 4650 परीक्षार्थी ही आए। 7354 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 61 फीसद परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के कमरे खाली रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि परीक्षा साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की गई थी। 9 बजे डबल लॉक से प्रश्न पत्रों को जांच के बाद निकाला गया था और 11 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया था। परीक्षा में निगरानी के लिए 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। इटावा में कंप्यूटर विषय का प्रश्न पत्र था, इसको लेकर पूरे प्रदेश से परीक्षार्थी यहां पर आए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भी जायजा लिया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हुई। लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक एसपी ¨सह ने भी परीक्षा को लेकर निगरानी रखी।

No comments:

Post a Comment

Facebook