इलाहाबादः यूपी लोक सेवा आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा एसटीएफ की निगरानी में आज से शुरू हो गई
है। इससे पहले एसटीएफ ने प्रदेश भर से कुल 51 लोगों को एग्जाम सॉल्वर और
फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक, अभी तक कुल 46 लोगों को हिरासत में
लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 51
लोगों में 34 लखनऊ के हैं, वहीं 12 लोग इलाहाबाद में और 5 को कन्नौज में
गिरफ्तार किया गया है। आईजी के अनुसार गिरफ्तार लोगों की संख्या में इजाफा
हो सकता है।
बता दें कि, परीक्षा के लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1760 परीक्षा केंद्र
बनाए गए हैं। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा के लिए 763317
अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा 159 केंद्र लखनऊ में बनाए गए
हैं। यहां 74396 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि प्रतापगढ़ में सबसे 11
केंद्र बनाए गए हैं। यहां 5088 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इसी तरह अवध में बाराबंकी में 21 केंद्रों पर 9444, फैजाबाद में 54
केंद्रों पर 25103, रायबरेली में 27 केंद्रों पर 11520, सीतापुर में 32
केंद्रों पर 14360 और सुल्तानपुर में 20 केंद्रों पर 8869 अभ्यर्थी परीक्षा
देंगे।
0 Comments