जासं, कासगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की
समस्याओं को लेकर डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार
पर शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। शिक्षकों ने जिला
विद्यालय निरीक्षक आरएस राजपूत को चार सूत्रीय मांग पत्र देकर योगी
आदित्यनाथ से समस्याओं के निराकरण की मांग की।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवी ¨सह वर्मा ने कहा
कि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल न कर कर्मचारियों के साथ अन्याय
किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धुरी होते है और आज प्रदेश
में सरकार शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। राज्य कर्मचारियों के
तरह उन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं दी जा रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को
समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है, यह शिक्षकों के साथ अन्याय
है। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और पुरानी पेंशन को बहाल करें।
जिला महामंत्री आलोक दुबे ने कहा कि सरकार की नीति शिक्षक विरोधी है। सरकार
को अपनी नीति में परिवर्तन करना चाहिए। जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों का
भला हो सके। धरना प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को संबोधित शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन डीआइओएस आरएस
राजपूत को दिया। इस मौके पर महेंद्रपाल ¨सह, वीरेंद्र पाठक, प्रेमप्रकाश
कुशवाह, ब्रजेश ¨सह राठौर, सुभाष चंद्र मिश्र, विजेंद्र ¨सह चौहान, मनोज
तिवारी, नीरू यादव, ममता मौर्य, हृदेश पांडेय, कैलाश चंद्र, जयप्रकाश,
देवेंद्र कुमार वर्मा, पुनीत कुमार, प्रवीना यादव, मीना भारती, अवनीश
राजपूत, डॉ. रामनिवास, डीएस पाल, कैलाश चंद्र त्रिपाठी, गोपाल राघव,
रामानंद शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments