Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की शुरू हुई जांच

हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है। शासन के आदेश पर डीएम ने एडीएम, एएसपी और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को जांच कर साक्ष्यों से आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जिला स्तर पर जांच शुरू हो जाने से खलबली मच गई है।


परिषदीय विद्यालयों में हुई भर्तियों में खेल हुआ। काफी संख्या में फर्जीवाड़ा भी हुआ, वैसे तो कई जिलों में ऐसा हुआ लेकिन जिले में तो बाढ़ सी आ गई। हर भर्ती में मुन्ना भाई नौकरी पाते रहे। देखा जाए तो 72 हजार 824 भर्ती प्रक्रिया में जिले में कुल 2620 भर्ती में 32 फर्जी नौकरी पा गए। 2014 में हुई 10 हजार अध्यापकों की भर्ती में 66 नौकरी पा गए। विज्ञान, गणित में भी खेल हुआ और 15 फर्जीवाड़े से भर्ती हो गए। सत्यापन में पोल खुलती गई और सभी की नौकरी तो चली गई और एफआइआर दर्ज कराई गई थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वैसे विभाग से जांच हो ही रही थी, शासन स्तर से भी जांच का आदेश दिया गया था। डीएम पुलकित खरे ने जारी आदेश में कहा कि समिति बेसिक शिक्षा विभाग से पत्रवालियां लेकर उनकी जांच कराकर और फर्जीवाड़े की गहराई से जांच कर जो भी दोषी हो उसकी साक्ष्यों सहित आख्या दें, ताकि शासन को उसकी आख्या भेजी जा सके।

No comments:

Post a Comment

Facebook