एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार पदों पर शिक्षकों
की भर्ती चुनाव के पहले पूरी होनी मुश्किल है। कटऑफ को लेकर कोर्ट में
फंसा पेच निकलने का नाम नहीं ले रहा है जबकि अगले महीने लोकसभा चुनाव की
आचार संहिता लागू होने के पूरे आसार हैं।
प्रयागराज
। 68500 शिक्षक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की
नियुक्ति लटकने के आसार हैं। शासन ने तेजी नहीं दिखाई तो लोकसभा चुनाव के
बाद ही साढ़े हजार से अधिक तैनाती हो सकेगी, क्योंकि मार्च माह के पहले
सप्ताह में ही चुनाव की आचार संहिता लागू होने के आसार हैं।