आठ सालों से प्रोन्नति को राह तक रहे शिक्षक

चंदौसी। नगर क्षेत्र चंदौसी में आठ वर्ष से पदोन्नति नहीं मिली है। जबकि 13 शिक्षक पदोन्नति के पात्र हैं। इन्हें पदोन्नति दिए जाने के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग लंबे समय से टालता रहा है लेकिन अब बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र की तरह नगरीय क्षेत्र में भी प्रोन्नति दी जाएगी।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe  

नगर क्षेत्र में सेवारत शिक्षक नीलू सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, सीमा कुमारी, दुर्गा टंडन, अभिषेक गुप्ता, राजेंद्र कुमार, अंकित अग्रवाल, वसीम अहमद, पूजा आनंद, संगीतागौतम, मुरलीधर, अजय शर्मा, आनंद बौद्ध पदोन्नति के पात्र हैं। इन सभी की सेवाओं के पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं। कुछ शिक्षकों की सेवाएं तो दस वर्ष हो चुक ी हैं। जिन शिक्षकों की संतोषजनक सेवाओं के पांच वर्ष पूरे हो जाएं उन्हें प्रोन्नति मिल जानी चाहिए। यदि पद खाली हैं और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव/निदेशक अनुमति देते हैं तो पांच वर्ष से कम अवधि की सेवाओं पर भी पदोन्नति दी जा सकती है।संभल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को चार वर्ष की सेवाओं पर भी पदोन्नति दी जा चुकी है पर पता नहीं क्यों नगर के परिषदीय शिक्षकों के साथ प्रोन्नति के मुद्देपर भेदभाव किया जा रहा है।
आंकड़े-
शहर में कुल 24 स्कूलप्राइमरी स्कूलों संख्या 19जूनियर हाईस्कूलों की संख्या 05शिक्षकों की कुल संख्या 35पांच जूनियर हाईस्कूलों में से किसी में भी साइंस टीचर की नहीं है तैनाती।नगर क्षेत्र में पदोन्नति की प्रक्रिया को जल्द ही रफ्तार दी जाएगी। मुझे उम्मीद है कि फरवरी 2015 में ही पदोन्नतियां हो जाएंगी। विभागकी ओर से वरिष्ठता सूची जारी कर उसे प्रकाशित कराने की प्रक्रिया चल रही है।सतेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारीसंभल।ग्रामीणों क्षेत्र के शिक्षकों को दीजा रही है प्रोन्नतिशहर के शिक्षकों ने प्रोन्नति दिए जाने की मांग की



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment