Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या सिन्हा जी का निजी स्वार्थ इतना बड़ा है कि 60000 टेट चयनितों का गला घोंट सकता है ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट समर के सभी कर्मयोगी साथियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं।
11 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जनपदों से आजाद पार्क में उपस्थित हुए सैकड़ों साथियों की सहमति से
1 भाई एस के पाठक की जॉइनिंग
2 मौलिक नियुक्ति
3 दूसरी परीक्षा
4 वेतन।
मुद्दों पर सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय के अनुपालन में उपर्युक्त
मांगे न माने जाने तक बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में
पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ अनिश्चित कालीन धरने में
आपकी ऐतिहासिक गौरवमयी उपस्थिति हेतु टेट मोर्चा
परिवार आपका आभारी है।
प्रिय मित्रों बेहद कम समय में लिए गए निर्णय के बावजूद जिस
जोश और जज्बे से आपने कार्यक्रम को सफल बनाया और धैर्य और
शालीनता के साथ प्रशासन को भी अपनी योग्यता का
लोहा मनवाते हुए 13 अक्टूबर से निदेशालय में अनवरत शांतिपूर्ण
धरने की अनुमति प्राप्त किया उसके लिये आपका यह अकिंचन
सेवक आप ऋणी रहेगा।कार्यक्रम में हमारी बहनों की उपस्थिति
सराहनीय रही अनुशासन भी अनुकरणीय रहा।मित्रों आज का
हमारा कार्यक्रम बेहद सफल रहा कुछ विपल्लवी तत्वों की
मोर्चे को कमजोर करने की नकारात्मक डरावनी पोस्ट का
भी असर हमारे जाँबाज़ टेट सिपाहियों पर कोई असर नही
पड़ा।
मित्रों सदानंद भाई और अन्य साथियों के साथ परीक्षा
नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव जी से द्वितीय
परीक्षा के लिए वार्ता की गयी जिसमे हमें बताया गया कि
निदेशक स सी इ र टी से 15 व् 16 नवंबर की डेट मिली है।हम आप
लोगो के सहयोग से एस स इ र टी पर दबाव बनाकर नवंबर प्रथम
सप्ताह में परीक्षा का प्रयास करेंगे।हाँ जिन जिलों का
डाटा परीक्षा नियामक में अभी तक नही पंहुचा है उनकी सूची
एफ बी पर डॉल दी जायेगी।इन जिलों के बन्धुवों की विशेष
जिम्मेदारी होगी कि सम्बंधित जिले का डाटा अति शीघ्र
पी एन पी पहुचाएं।
प्रिय मित्रों सम्पूर्ण प्रदेश में मांगे माने जाने तक कार्य
बहिष्कार कर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अनवरत धरने का
निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है ।अस्तु आप सभी स्नेही सुधी
जनों से अपील है कि विपल्लवी तत्वों अथवा दिव्य शक्तियों
के बहकावे और अफवाहों से दूर रहते हुए टेट धर्म ध्वजा की रक्षा
हेतु ऐतिसिक धरने का गौरवमयी साक्षी बने।
मित्रों राकेश यादव की एक पोस्ट में लिखा गया है कि
चिठ्ठियों के खेल में पहली बार हम लोगों की उपस्थिति में
संजय सिन्हा ने प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा जी को मौलिक
नियुक्ति हेतु मेल किया गया है।वर्मा जी ने संजय सिन्हा से
बात भी की है और निदेशक बेसिक डी बी शर्मा जी को भी
सिन्हा जी को लिखने के लिए कहा गया है।मंत्री जी भी कह
रहे है कि सिन्हा झूठ बोल रहे है।मौलिक नियुक्ति का आदेश एच
एल गुप्ता जी ने ही दे दिया था।संजय सिन्हा निजी स्वार्थो
के कारण नियुक्ति नही दे रहे है।
हमारे प्रतिनिधियों को आज के मेल का हवाला देते हुए सिन्हा
जी ने बताया कि मै तो छोटा अधिकारी हूँ आदेश मिलते ही
मौलिक नियुक्ति दे दूंगा।समझ में नही आता है कि क्या कोई
छोटा अधिकारी प्रमुख सचिव मंत्री जी निदेशक बेसिक के
आदेशो की अवहेलना के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायलय के
आदेश की अवहेलना अपने निजी स्वार्थ के कारण कैसे कर सकता
है।यदि सत्यता है तो सिन्हा को दिया गया आदेश हमारे
अध्यक्ष और महामंत्री सार्वजानिक कराये और इस महा शैतान
के कार्यालय पर हो रहे धरने में सहयोग कर संगठन को मजबूत करे।।
मित्रों हम लोगों 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक विपरीत
परिस्थितियों में नीबू पानी पीकर पूरी शुचिता और पवित्रता
के साथ गोमती नदी के किनारे आमरण अनशन किया था।तो
क्या मौलिक नियुक्ति के लिये दो चार दिन का शांतिपूर्ण
धरना नही चलाया जा सकता ? उस शैतान की ऑफिस के
सामने जो कि हमारी मौलिक नियुक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन
है जैसा कि हमारे महामंत्री कह रहे है।जाहिर है हमने समय और
स्थान दोनों सही चुना है।लखनऊ से आदेश मेल करवाये हम
मौलिक नियुक्ति के साथ ही शैतान का पिंड छोड़ेंगे।
फलक को यदि शौक है ,
यहीं बिजलियां गिराने की ।
तो हमारी भी जिद है,
यहीं आशियाँ बनाने की।
जय हिन्द जय टेट।
अफवाहों से सावधान।
धरने के लिए करे प्रस्थान।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts