Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रतिनिधि मंडल की चुनाव आयोग se meeting updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज गणेश भाई के नेतृत्व में हम लोगो (राजेश प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह,नीरज अग्निहोत्री,पवन मौर्या लखीम पुर,अभिषेक मिश्र सीतापुर स्वयं मैं) का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग ऑफिस गया।
जहाँ पर अधिकारियो के द्वारा ये पता चला कि न तो आप लोगो की भर्ती के लिए आयोग के permission की जरुरत है।

न तो शासन ने कुछ राय हम लोगो से मांगी है। इसके लिए आयोग की आचार संहिता की एक पुस्तिका भी दी।

साथियो हमारे भर्ती प्रक्रिया में लग रहा है कि संजय सिन्हा का कोई व्यक्तिगत हित जुड़ा हुआ है।
इसलिए वो मंत्री जी से भी झूठ बोल रहे है कि चुनाव आयोग के परमिशन की जरुरत है और शासन ने परमिशन के लिए लैटर आयोग को भेज दिया है।
उस दिन इलाहाबाद टीम को भी झूठ बोलकर उन्होने कहा कि शासन को परमिशन के लिए भेज दिया है जबकि उन्होंने आज ईमेल से लैटर भेजा है।
जिसे अनुभाग 5 में हम लोगो ने अपनी आँखों से देखा है।
उसके बाद हम लोग(गणेश भाई और मै) सचिवालय प्रमुख सचिव मैडम जी से मिलने सचिवालय आये।
चूँकि किसी केस में मैडम जी का कल lucknow high court में personal appearance लगा हुआ है।
लेकिन मैडम जी ने फिर भी हमे समय दिया इसके लिए उन्हें धन्यवाद।

मैडम जी को हम लोगो ने इलाहाबाद की स्थिति से अवगत कराते हुए 27 जून का गुप्ता जी द्वारा जारी शासनादेश और चुनाव आयोग की पुस्तिका दोनों उनके सामने प्रस्तुत की।
शासनादेश पढ़ने के बाद उन्होंने संजय सिन्हा को फ़ोन कर कहा कि तुम क्यों कंफ्यूज कर रहे हो सबको।
शासनादेश जब पहले से है तो क्यों नही नियुक्ति पत्र दे रहे हो।
इस पर संजय सिन्हा ने फिर मैडम से कुछ कहा होगा तो मैडम जी कहा कि तुमने लैटर भेजा दिया है न।
तो उन्हीने कहा कि हाँ।
उसके बाद मैडम जी ने डायरेक्टर बेसिक को भी फ़ोन किया और हम लोगो से कहा कि हम लैटर संजय सिन्हा को भेज देंगे।

हम लोगो ने उन्हें 15 अक्टूबर तक का टाइम दिया है और मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू न होने की स्थिति में 16 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ का घेराव कर तालेबंदी की जायेगी।

साथियो सफेदा मैटर पर हाई कोर्ट का आदेश आ गया है। इसमें कुछ ऐसा नही है कि मौलिक नियुक्ति पर कोई असर पड़े।
ये good part और bad part को अलग करने का आर्डर है।
जोकि सरकार पहले ही कर चुकी है इसलिए परेसान न हो।
आज मुझे यह कहने में कोई संकोच नही है कि आज का इलाहाबाद का धरना प्रदर्शन कुछ लोगो के व्यक्तिगत राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ गया।
क्योकि जो काम केवल 20 से 25 लोग कर सकते थे, इलाहाबाद में आनन् फानन में पूरे प्रदेश के साथियो को बुलाया गया।
जोकि नितांत अदूरदर्शी और अपरिपक्व निर्णय था। जो साथी इलाहाबाद धरने में आये उन्हें बहुत ही साधुवाद और धन्यवाद।

साथियो चूँकि कल निदेशालय में भी छुट्टी का दिन है इसलिए हमारा(गणेश भाई और मेरा) का आप लोगो सादर निवेदन है कि इलाहाबाद का धरना खत्म करके 14 और 15 को विद्यालयो में पूर्ण कार्य बहिष्कार करे और मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू न होने की स्थिति में 16 अक्टूबर को लखनऊ बेसिक शिक्षा निदेशालय तालेबंदी के कार्यक्रम को सफल बनाये।

जय हिन्द।
धन्यवाद। —
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts