फतेहपुर, जागरण संवाददाता : 15000 बीटीसी भर्ती के तहत जिले के लिए
आवंटित हुई 248 में सोमवार को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। 92 महिला
एवं सात महिला पुरूष विकलांग शिक्षकों को जेष्ठता सूची के आधार पर मनचाहे
स्कूल में तैनाती दे दी गयी।
.......
सामान्य में फेल तो विकलांग कोटे का सहारा
- 15 हजार भर्ती में के आवेदक शरद ने आरोप लगाया कि पंकज तिवारी नाम के आवेदक ने सामान्य कोटे से बीटीसी प्रशिक्षण लिया, सामान्य कोटे से नौकरी के लिए आवेदन किया। जब बात नहीं बनी तो तीसरी बार के मौके पर विकलांग कोटे से आवेदन के जरिए कट आफ में जगह पा ली। जबकि इस बाजीगरी से उसके हिस्से की सीट कट आफ से बाहर रहे पंकज को चली गयी। शिकायत कर्ता का कहना है कि उसने डायट में विकलांग कोटे से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आवेदन ने कहा कि न्याय न मिला तो कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। उधर बीएसए विनय कुमार ने मामले पर कहा कि प्रकरण की जांच कराकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
- इस्तीफा मंजूर होने से पहले वापस लिया तो समाप्त नहीं की जा सकती सेवा , शिक्षिका की सेवाएं बहाल करने के आदेश दिए : हाईकोर्ट
.......
सामान्य में फेल तो विकलांग कोटे का सहारा
- 15 हजार भर्ती में के आवेदक शरद ने आरोप लगाया कि पंकज तिवारी नाम के आवेदक ने सामान्य कोटे से बीटीसी प्रशिक्षण लिया, सामान्य कोटे से नौकरी के लिए आवेदन किया। जब बात नहीं बनी तो तीसरी बार के मौके पर विकलांग कोटे से आवेदन के जरिए कट आफ में जगह पा ली। जबकि इस बाजीगरी से उसके हिस्से की सीट कट आफ से बाहर रहे पंकज को चली गयी। शिकायत कर्ता का कहना है कि उसने डायट में विकलांग कोटे से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आवेदन ने कहा कि न्याय न मिला तो कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। उधर बीएसए विनय कुमार ने मामले पर कहा कि प्रकरण की जांच कराकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines