समायोजन न होने तक शिक्षामित्रों को मिले 30 हजार मानदेय

जासं, इलाहाबाद : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम नगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। इसमें शेष बचे शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि जब तक शेष बचे शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं होता है तब तक उनको 30 हजार रुपये सरकार मानदेय दे। यह भी कहा गया कि शासन ने शिक्षकों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अफसर गुपचुप तरीके से शिक्षकों का स्थानांतरण कर रहे हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि शिक्षा विभाग के अफसर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अरुण सिंह, इकबाल, बहादुर सिंह, राजेश गौतम, शिवशंकर यादव, विनोद भारतीया, मनीष पांडेय, राजकुमार, विवेक मिश्र, राकेश शुक्ला, संदीप तिवारी आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines