इलाहाबाद : आखिरकार वही हुआ, जो प्रतियोगियों की बेहतरी के लिए जरूरी था। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया पर गुरुवार को आंच नहीं आयी। पहले से तय साक्षात्कार समय पर शुरू हुए और बड़ी संख्या में प्रतियोगी उसमें शामिल होने पहुंचे।
यह जरूर है कि इंटरव्यू में खलल डालने की जिनकी मंशा थी वह निराश जरूर हुए होंगे। इस प्रकरण से यह भी साफ हो गया कि चयन बोर्ड अब किसी की मनमर्जी से चलने वाला नहीं है।
नुकसान सिर्फ युवाओं का होता
चयन बोर्ड में गुरुवार को साक्षात्कार ठप कराने की तैयारी थी। इसमें नुकसान सिर्फ युवाओं का ही होना था, क्योंकि इसके पहले चयन बोर्ड जब ठप था (कोरम संकट या अन्य कारणों से) उस समय यहां के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों व सदस्यों आदि को वेतन आदि मिल रहा था, केवल प्रतियोगियों की भर्ती नहीं हो पा रही थी। उसी हालात में चयन बोर्ड को फिर पहुंचाने की तैयारी थी। ताज्जुब यह है कि प्रतियोगी मोर्चा भी इसमें साथ था, जबकि उसे युवाओं के पाले खड़े होना चाहिए था।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यह जरूर है कि इंटरव्यू में खलल डालने की जिनकी मंशा थी वह निराश जरूर हुए होंगे। इस प्रकरण से यह भी साफ हो गया कि चयन बोर्ड अब किसी की मनमर्जी से चलने वाला नहीं है।
- जूनियर की सुनवाई के कुछ खास अंश
- टेट में कम नंबर पाने वाला भी टेट मेरिट का समर्थन क्यों करते है
- उच्च न्यायालय का आज जूनियर भर्ती 29334 का आदेश
- अभी तक जितना कुछ हो रहा है वो सब टेट 2011 के याचीवो के पक्ष मे
नुकसान सिर्फ युवाओं का होता
चयन बोर्ड में गुरुवार को साक्षात्कार ठप कराने की तैयारी थी। इसमें नुकसान सिर्फ युवाओं का ही होना था, क्योंकि इसके पहले चयन बोर्ड जब ठप था (कोरम संकट या अन्य कारणों से) उस समय यहां के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों व सदस्यों आदि को वेतन आदि मिल रहा था, केवल प्रतियोगियों की भर्ती नहीं हो पा रही थी। उसी हालात में चयन बोर्ड को फिर पहुंचाने की तैयारी थी। ताज्जुब यह है कि प्रतियोगी मोर्चा भी इसमें साथ था, जबकि उसे युवाओं के पाले खड़े होना चाहिए था।
- सुधीर अग्रवाल जी का 16 रद्द का ऑर्डर अभी मान्य नहीं , मिशन सुप्रीम कोर्ट के लिए तैयार
- Blog Editor : अब समस्त भर्तियों का भविष्य सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा
- टेट वेटेज चयन में अनिवार्य है
- जस्टिस सुधीर अग्रवाल का ऑर्डर अप्रभावी/किनारे कर दिया, क्या था उसमें -
- हमारे ब्लॉग का मानना है की टेट वेटेज जरुरी , UP की समस्त भर्तियों पर फैसला जल्दी हो जायेगा
- TET vs अकादमिक केस में हाईकोर्ट के फैसले के मुख्य बिंदु: वकीलों को आर्डर की रिसीव कॉपी के आधार पर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments