Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT INTERVIEW: संशय खत्म, सदस्यों ने कराया साक्षात्कार: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ठप कराने में सफल न हुए षड्यंत्रकारी

 इलाहाबाद : आखिरकार वही हुआ, जो प्रतियोगियों की बेहतरी के लिए जरूरी था। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया पर गुरुवार को आंच नहीं आयी। पहले से तय साक्षात्कार समय पर शुरू हुए और बड़ी संख्या में प्रतियोगी उसमें शामिल होने पहुंचे।
यह जरूर है कि इंटरव्यू में खलल डालने की जिनकी मंशा थी वह निराश जरूर हुए होंगे। इस प्रकरण से यह भी साफ हो गया कि चयन बोर्ड अब किसी की मनमर्जी से चलने वाला नहीं है।
चयन बोर्ड में इधर कई माह से चल रही चयन प्रक्रिया के थमने की नौबत थी। यहां चयन बोर्ड के उप सचिव आशुतोष दूबे को हटाने के नाम पर सभी सदस्यों को लामबंद किया गया। छह सदस्यों में से पांच ने उस पर हस्ताक्षर भी किए, लेकिन दस्तखत करने वाले सदस्यों ने यह सब शायद अनमने ढंग से ही किया, इसीलिए न तो उन्होंने कोई बयानबाजी की और न ही साक्षात्कार कराने में कोई बाधा डाली। इससे षड्यंत्र करने वालों को धक्का लगा है। चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने बताया कि स्नातक शिक्षक विज्ञान एवं अंग्रेजी के साक्षात्कार में सभी तय बोर्ड ने कार्य किया और अधिकांश अभ्यर्थी भी समय पर पहुंचे थे। बोले, उप सचिव को लेकर उनकी ओर से कोई डिमांड नहीं है।
नुकसान सिर्फ युवाओं का होता
चयन बोर्ड में गुरुवार को साक्षात्कार ठप कराने की तैयारी थी। इसमें नुकसान सिर्फ युवाओं का ही होना था, क्योंकि इसके पहले चयन बोर्ड जब ठप था (कोरम संकट या अन्य कारणों से) उस समय यहां के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों व सदस्यों आदि को वेतन आदि मिल रहा था, केवल प्रतियोगियों की भर्ती नहीं हो पा रही थी। उसी हालात में चयन बोर्ड को फिर पहुंचाने की तैयारी थी। ताज्जुब यह है कि प्रतियोगी मोर्चा भी इसमें साथ था, जबकि उसे युवाओं के पाले खड़े होना चाहिए था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates