आरक्षण को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल को सौंपा ज्ञापन

बहाइच : शनिवार को धानकूट समाज के लोगों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जयसवाल को ज्ञापन सौंपा। धानकूट समाज को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग की।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने उनकी मांगों को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए मामले में जल्द ही निर्णय लिए जाने की बात कही।
समाज ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वर्ष 2001 में किए गए घोषणा को भी याद दिलाया। 1 धनकुट्टीपुरा वार्ड के सभासद मनोज मिर्ची धानकूट के नेतृत्व में समाज के लोग बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री को बताया कि धानकूट समाज को सामान्य कोटे का दर्जा प्राप्त है, जबकि यह काफी पिछड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2001 में उप्र में भाजपा की सरकार होने के दौरान सार्वजनिक मंच से धानकूट समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने की घोषणा गेंदघर में की थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines