उत्तर प्रदेश लोक
सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षक
भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत पहले चरण में आयोग पाठ्यक्रम
तैयार करा रहा है। पाठ्यक्रम को शासन से अंतिम मंजूरी मिलते ही आयोग की ओर
से विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
आयोग पहली बार यह परीक्षा कराने जा
रहा है। इससे पहले इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा निदेशालय के
पास थी। शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड
शिक्षकों की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की जाती थी। अब यूपीपीएससी को
जिम्मेदारी मिलने के बाद शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
इस परीक्षा में भी माइनस मार्किंग लागू की जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षकों की पहली बार लिखित परीक्षा होनी है, इसके लिए नए सिरे से पाठ्यक्रम भी तैयार किया जाना है। आयोग ने पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह काम तेजी से चल रहा है और अंतिम दौर में है। आयोग का लक्ष्य है कि वर्ष 2018 के मध्य तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
इस परीक्षा में भी माइनस मार्किंग लागू की जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षकों की पहली बार लिखित परीक्षा होनी है, इसके लिए नए सिरे से पाठ्यक्रम भी तैयार किया जाना है। आयोग ने पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह काम तेजी से चल रहा है और अंतिम दौर में है। आयोग का लक्ष्य है कि वर्ष 2018 के मध्य तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments