Random Posts

नौ शिक्षकों, 16 शिक्षामित्रों का वेतन रोका

सिद्धार्थनगर। बीएसए के निर्देश पर हुए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 14 विद्यालयों के नौ शिक्षक व 16 शिक्षा मित्रों के एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। बीईओ की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई करते हुए बीएसए ने संबंधित शिक्षक व शिक्षा मित्रों से स्पष्टीकरण मांगा है। तय समय में जवाब न देने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
 बीईओ डुमरियागंज चंद्रभूषण पांडेय के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के प्रा.विद्यालय केसवार पर सहायक अध्यापक अबदुल्लाह व शिक्षामित्र राधेश्याम, प्रा.वि. जमुनी पर सहायक अध्यापक गोविंद लाल गुप्ता व शिक्षामित्र अंबिका प्रसाद, पूर्व मा.वि.बनगवा पड़ाइन पर सहायक अध्यापक अनिल कुमार मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय डिड़ई पर शिक्षा मित्र जयप्रकाश गोस्वामी, प्रा.वि.अजगरा पर शिक्षामित्र अश्वनी कुमार, रामचंद्र, सोनू, नीतू सिह, प्रा.वि हल्लौर द्वितीय पर सहायक अध्यापक रामचंद्र, प्रा.वि.भगवानपुर पर सहायक अध्यापक शिवेंद्र व शिक्षामित्र विजय कुमार पांडेय, प्रा.वि.परसा पर प्रधानाध्यापक मो.इसराइल व शिक्षामित्र रेनू गौतम, अजीमुद्दीन, प्रा.वि. वासा दरगाह पर प्रधानाध्यापक जीनस जहां, सहायक अध्यापक विष्णुकांत दुबे व शिक्षामित्र अवधेश कुमार, तौफीक अहमद, प्रा.वि.वासा दरगाह पश्चिमडीह पर शिक्षामित्र राशिदा खातून, प्रा.वि.लटिया पर शिक्षामित्र जवाहर लाल यादव, प्रा.वि. वासा दक्षिणीडीह पर सहायक अध्यापक सहनावज बानो, प्रा.वि. देईपार पर शिक्षामित्र सदानंद व पूर्व मा.वि.देईपार पर अनुदेशक रामपाल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन अध्यापकों व शिक्षामित्रों का अनुपस्थिति के दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए मनीराम सिंह ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कराया जा रहा है। बिना सूचना के गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई भी किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week