क्या यूपी टेट आनलाईन आवेदन में आ रही परेशानियों का 68500 शिक्षक भर्ती महाघोटाले से कोई संबंध है !
यूपी टेट आवेदन तिथि बढ़ाने व सर्वर दुरस्त कराने के सवाल पर 1 अक्टूबर को 11 बजे से पीएनपी पर होगा प्रदर्शन
दरअसल जब से टेट आवेदन हो रहे हैं तब से शिक्षक भर्ती महाघोटाले की चर्चा कम हो गई है। जबकि परत दर परत घोटाला खुलता जा रहा है। हो सकता है कि पीएनपी द्वारा ऐसा जानबूझ किया गया हो अथवा अनजाने में लेकिन चर्चा का विमर्श घोटाले से शिफ्ट होकर नई भर्ती पर आ गया है। क्या 68500 शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी बच जायेंगे, अगर ऐसा हुआ तो अगली भर्ती में इससे भी बड़ा घोटाला होगा। 1 अक्टूबर को 11 बजे से यूपी टेट आनलाईन आवेदन के लिए सर्वर को दुरस्त करने व 15 दिन की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर पीएनपी पर बड़ा प्रदर्शन युवा मंच सहित सभी प्रतियोगी संगठन कर रहे हैं। हमारी सभी से अपील है कि 68500 शिक्षक भर्ती महाघोटाला को भी प्रमुख मुद्दा बनाया जाये।
आप गौर करें कि अभी बेसिक शिक्षा सचिव का मानना है कि 10 लाख से ज्यादा आवेदन भरे जाना शेष है, सर्वर स्लो अथवा ध्वस्त है, समय 5 दिन बचा है फिर भी पीएनपी सचिव फरमा रहे हैं कि किसी भी कीमत पर आवेदन तिथि आगे नहीं बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में लाखों प्रतियोगी किस प्रकार प्रकार के मानसिक-शारीरिक यंत्रणा से गुजर रहे हैं इससे योगी सरकार को कोई मतलब नहीं है। पिछली भर्ती में मात्र एक लाख सात हजार अभ्यर्थी थे और इस बार 12 से 15 लाख अभ्यर्थी होने का अनुमान है अगर ऐसे ही हालात् रहे तो यह भर्ती पूरी तौर पर अव्यवस्था व भ्रष्टाचार का शिकार हो जायेगी, लगता है कि योगी सरकार यही चाहती है अन्यथा ऐसे भ्रष्ट व तानाशाह अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। इसी तरह एलटी भर्ती परीक्षा जल्दबाजी में घोर अव्यवस्था व धांधली के साथ कराई गई, कहा गया कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह तक हरहाल में ज्वाइनिंग कराना है। हर भर्ती में आवेदन करने से लेकर परीक्षा कराने तक घोर अव्यवस्था है, पेपर लीक हो रहे हैं, अधिकारियों की मिलीभगत से दसियों लाख में नौकरी दिलाने का सौदा किया जा रहा है, भर्तियों के लिए कोर्ट कचहरी का सालों चक्कर लगाना पड़ रहा है। यही नहीं नई नौकरियों पर रोक लगा दी गई जबकि वादा किया गया था कि 10 लाख खाली पदों पर पारदर्शी भर्ती की जायेगी।
राजेश सचान
संयोजक, युवा मंच
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आश्रम पद्धति के स्कूल के शिक्षकों का वर्तमान वेतनमान/मानदेय
- LAKHIMPUR vacant seats positions : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates