इलाहाबाद : आवेदन में छह दिन ही शेष रहने से अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज
हो गई हैं। शैलेश सिंह, शोभना उपाध्याय, श्रुति पांडेय, श्याम कृष्ण,
दिवाकर तिवारी आदि कहना है कि ऐसी व्यवस्था में शिक्षक भर्ती में शामिल
होने का उनका सपना ही पूरा नहीं हो सकेगा।
हालत यह हो गई है कि अब साइबर
कैफे वाले अभ्यर्थियों को बैरंग लौटा रहे हैं कि टीईटी का आवेदन नहीं कर
पाएंगे। शुक्रवार को कुछ अभ्यर्थियों की एक बार ओटीपी आई लेकिन, घंटों
इंतजार के बाद भी दोबारा नहीं आ सकी। अगली भर्ती में करीब 97 हजार पद हैं
ऐसे में करीब 15 लाख लोगों के आवेदन करने के आसार हैं।
सख्ती भी काम नहीं आई : बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार
ने गुरुवार को ही एनआइसी के अफसरों को सर्वर की क्षमता बढ़ाने का आदेश दिया
था। शुक्रवार को हालात और खराब हो गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव
अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि एनआइसी के साथ ही यूपी डेस्को व बैंक के
अफसर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं।
0 Comments