शिक्षक पात्रता परीक्षा का सर्वर ठीक कराने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा की वेबसाइट न चलने के कारण बीएड, बीटीसी, डीएलएड व शिक्षामित्रों को फार्म भरने में समस्या आ रही है।
सर्वर ठप रहने की वजह से हो रही इस समस्या को दूर करने के लिए शिक्षित युवा बेरोजगार संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया।

समिति के अध्यक्ष अनुज उमर ने बताया कि फार्म भरने की तिथि कम से कम 10 दिन और बढ़ाई जाए ताकि सर्वर की गड़बड़ी के कारण जो लोग फार्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें पूरा समय मिल सके। संयोजक संजय गहरवार ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ फार्म भरा और फार्म अपडेट नहीं हो पाया उनकी कोई गलती नहीं है। इसलिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए समय बढ़ाया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष आयुष ¨सह ने कहा लाखों युवा बेरोजगार रोज साइबर कैफे पहुंचकर फार्म भरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सर्वर ठप होने से वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या एक सप्ताह से है। प्रदर्शन करके डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल ¨सह, पूनम पांडेय, रंजीत ¨सह, रोहित त्रिपाठी, गौरव केशरी, ज्ञानेश्वर, सविता, अर्चना ¨सह, स्नेहलता व अवध बिहारी आदि मौजूद रहे।