लखनऊ : पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद
विरोधियों और समर्थकों ने राज्य सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को आरक्षण का विरोध कर रही सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने
राष्ट्रीय सम्मेलन में सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में कोई फैसला
किया गया तो राज्यकर्मी बिना नोटिस लाइटिनिंग हड़ताल पर चले जाएंगे।
इसके
साथ ही संसद के शीतकालीन सत्र में दिल्ली में रैली करने का भी निर्णय किया
गया। राजधानी के गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह में हुए सर्वजन हिताय संरक्षण
समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोग जुटे।
मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक एमसी द्विवेदी ने कहा कि सरकारी
नौकरियों में ज्येष्ठता व श्रेष्ठता के सर्वमान्य सिद्धांत का पालन किया
जाना चाहिए। उधर पदोन्नति में आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव बनाने में
समर्थक भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पदयात्र निकालकर अपनी ताकत का अहसास
कराया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हुए इस पैदल मार्च में भी
बड़ी संख्या में समर्थक जुटे। समिति नवंबर में लखनऊ में एक रैली भी करेगी।
0 Comments