इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय इंटर कॉलेजों में मनोविज्ञान, गणित और
रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पद पर चयन परिणाम यूपीपीएससी यानि उप्र लोकसेवा
आयोग ने शुक्रवार को जारी कर दिया। तीनों विषयों में कुल 16 प्रवक्ताओं का
चयन हुआ है। इनकी सूची भी वेबसाइट पर अपलोड हो गई है। इन सभी का चयन सीधी
भर्ती प्रक्रिया के जरिए किया गया है।
यूपीपीएससी ने उप्र विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष/महिला शाखा) के
अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में सीधी भर्ती माध्यम से प्रवक्ता चयन का
विज्ञापन 2012-13 में जारी किया था। इसमें मनोविज्ञान विषय के तीन रिक्त
पदों (एक पद उप्र के ओबीसी तथा दो अनारक्षित) पर नियमित चयन के लिए
साक्षात्कार 25 सितंबर को कराया गया। इसमें शशि धर गुप्ता, पूर्णेदु तथा
राम चंद्र को श्रेष्ठताक्रम से सफल घोषित किया गया। प्रवक्ता गणित के छह
पदों (तीन पद उप्र के एससी, एक ओबीसी तथा दो अनारक्षित) के तहत अभ्यर्थियों
के साक्षात्कार में आदर्श तिवारी, हृदेश कुमार वाष्ण्रेय, दिनेश कुमार,
उदयवीर सिंह, सतेंद्र कुमार तथा अमित कुमार को सफल घोषित किया गया। रसायन
विज्ञान के प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 सितंबर को लिया
गया। इनमें शशांक कुमार द्विवेदी, नीरज कुमार त्रिपाठी, अनिमेष कुमार
मिश्र, राजीव भारद्वाज, हरिश्चंद्र उपाध्याय, बालेंद्र प्रताप सिंह और
जदवीर सिंह को चयनित घोषित किया गया। यह जानकारी यूपीपीएससी के सचिव जगदीश
ने दी है।
0 Comments