Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 का पेपर बदलने और बवाल मामले में आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ

इलाहाबाद : पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 का पेपर बदलने और बवाल के मामले में शुक्रवार को लोक सेवा आयोग के सचिव व परीक्षा नियंत्रक से पूछताछ हुई।
एसपी क्राइम मनोज कुमार अवस्थी ने अधिकारियों से अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप पर सवाल किए। सचिव जगदीश व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने कहा कि अभ्यर्थियों को भड़काने की बात गलत है।
पेपर बदलने पर अभ्यर्थियों को बताया गया था कि गलती से ऐसा हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज में विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। अभ्यर्थियों के हंगामा करने पर प्रशासनिक न आयोग के अफसरों ने मामला शांत कराने की कोशिश की थी। इसके बाद परीक्षा निरस्त की गई। मामले में आयोग की तरफ से एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। विवेचना पुलिस कर रही है। अधिकारियों ने तीन पेज के लिखित बयान के अलावा समाचार पत्र की कटिंग, परीक्षा के संबंध में निर्गत किए गए आदेश, रिपोर्ट की छाया प्रति समेत कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। एसपी क्राइम ने सचिव व परीक्षा नियंत्रक से करीब एक घंटे पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध सिंह से चर्चा की

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts