22 जिलों में होंगे सरप्लस शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रिक्तियों से ज्यादा शिक्षक हो गए हैं। मसलन 10 हजार शिक्षक भर्ती, 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक और शिक्षा मित्रों के पहले बैच के समायोजन के बाद मेरठ मंडल में 768 शिक्षक अतिरिक्त हो गए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन का मामला फंस गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां रिक्तियों से ज्यादा शिक्षक हो रहे हैं। वहीं लखनऊ भी ऐसा जिला है जहां 387 शिक्षक ज्यादा तैनात है।
ऐसे में दूसरे बैच के लगभग 91 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन कैसे होगा, इस पर मंथन चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता ने इन जिलों से प्रस्ताव मांगे हैं कि ऐसे जिलों में शिक्षामित्रों का समायोजन कैसे और कहां किया जाएगा ? वहीं परिषद के सचिव संजय सिन्हा से 9 मार्च तक समायोजन की समय सारिणी का प्रस्ताव भी मांगा है। दूसरे बैच में लगभग 91 हजार शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन होना है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सामने आया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रिक्तियों से ज्यादा शिक्षक हो गए हैं। मसलन 10 हजार शिक्षक भर्ती, 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक और शिक्षा मित्रों के पहले बैच के समायोजन के बाद मेरठ मंडल में 768 शिक्षक अतिरिक्त हो गए हैं। ऐसे में यदि दूसरे बैच के शिक्षा मित्रों का समायोजन किया जाता है तो इन जिलों में अतिरिक्त शिक्षक हो जाएंगे। बैठक में इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं कि वे बताएं कि अतिरिक्त हो रहे शिक्षामित्रों को कहां समायोजित करेंगे। शिक्षा मित्रों के पहले बैच में लगभग 58 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है। 22 जिलों में होंगे सरप्लस शिक्षक:यदि लगभग 91 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन जिलेवार उनकी संख्या के मुताबिक कर दिया जाए तो 22 जिले ऐसे हैं जहां सरप्लस शिक्षक हो जाएंगे। अभी लखनऊ व मेरठ मंडल के कुछ जिलों में सरप्लस शिक्षक हैं।दो विकल्पों पर हो सकता है विचार:ऐसे जिले जहां शिक्षकों की संख्या रिक्तियों से ज्यादा होगी वहां पर शिक्षा मित्रों की मेरिट बनाई जाएगी। ऊंची मेरिट वाले शिक्षा मित्रों को उन्हीं के जिलों में समायोजित किया जाएगा। जो मेरिट में नीचे होंगे उन्हें आसपास के जिलों में भेजा जा सकता है। बाद में मूल जिले में रिक्ति होने पर तैनाती दी जाएगी।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe