लंबे अरसे बाद रोजगार पाने वाले शिक्षामित्र गहरे सदमे में , अब तक करीब आठ शिक्षा मित्रों की जा चुकी जान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से सूबे में एक लाख 75 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द किए जाने से लोगों को गहरा सदमा है। प्रदेश के कई इलाकों से हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्र के तौर पर काम करने वाले कई लोगों के आत्महत्या करने की खबरें है।
शनिवार को आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद कन्नौज में एक शिक्षामित्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी तो दूसरा फ़ासी पर लटक गया|
सोनभद्र में पी.एस खराटिया को फैसला सुनने के बाद ऐसा सदमा लगा कि हार्टअटैक से उनकी जान चली गई। हाईकोर्ट का फैसला लंबे अरसे से रोजगार की आस लगाए बैठे शिक्षामित्रों पर कहर बनकर टूटा है। नियुक्ति रद्द होने का फैसला सुनने के बाद से ही समायोजित शिक्षक सुरेंद्र राम की हालत नाजुक है, वह हॉस्पिटल में भर्ती है।
पूर्वांचल के गाजीपुर जिले में एक शिक्षामित्र ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। भानपुर में एक शिक्षामित्र की सदमे के चलते दिमाग की नस फटने से मौत हो गई। यही नहीं चंद्रपुर में तो एक महिला ने कोर्ट का फैसला सुनते ही दम तोड़ दिया। एटा जिले में समायोजित शिक्षक महिपाल सिंह ने गोली से अपनी जीवन लीला की समाप्त कर ली। अब तक करीब आठ शिक्षा मित्रों की जान जा चुकी है।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने इन शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया था। लेकिन हाईकोर्ट ने शनिवार को इसे नियमों के विपरीत बताते हुए रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने निर्धारित योग्यता न होने तथा बिना संस्तुति वाले पदों के आधार पर नियुक्तियों को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC